DU जा रहे PM मोदी ने मेट्रो से किया सफर, सह यात्रियों से की बात




Listen to this article

नवीन चौहान.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के दौरान तीन नए भवनों का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह मेट्रो से सफर तय कर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत की। इस दौरान सभी यात्री अपने बीच प्रधानमंत्री को देखकर काफी उत्साहित नजर आए।

प्रधानमंत्री ने खुल कर सह यात्रियों के साथ बात की। मेट्रो में सफर कर रहे सह यात्रियों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री के साथ सफर कर रहे हैं।