PM नरेंद्र मोदी ने की तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना




Listen to this article

नवीन चौहान.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि पीएम मोदी 26 नवंबर की शाम में तिरुपति पहुंचेंगे, जहां वह रात में रुकेंगे और उसके बाद 27 नवंबर की सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के लिए रवाना होंगे।