नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ दी हैं। पुलिस ताबडतोड़ तरीके से छापेमारी कर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं। पुलिस ने सोमवार को एक युवक को नशीले पदार्थो को बेचते हुये रंगेहाथों गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के कब्जे से बरामद माल को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके निर्देशों पर जनपद पुलिस नशा मुक्ति का अभियान चल रही हैं। पुलिस छापेमारी कर शराब माफियाओं और नशीले पदार्थो को बेचने वाले अपराधी तत्वों को गिरफ्तार कर रही है। इसके अलावा स्कूलों में जाकर पुलिस बच्चों को जागरूक करने में लगी है। नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के लालजीवाला से एक मादक पदार्थो को बेचते हुये एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ छक् का पुत्र गिरधारी लाल निवासी लाल कोठी लालजी वाला बताया है। आरोपी के कब्जे से बरामद भारी मात्रा में मादक पदार्थ को सील कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मादक पदार्थो की कर रहा था तस्करी पुलिस ने दबोचा, जानिये पूरी खबर










