पुलिस कांवड़ियों की सेवा में व्यस्त, माफिया अवैध खनन में मस्त, इंस्पेक्टर अमरजीत ने सिखाया सबक




Listen to this article


दीपक चौहान
उत्तराखंड पुलिस इन दिनों कांवड़ियों की सेवा और सुरक्षा में पूरी तरह से व्यस्त है। भोले की भक्ति में सराबोर लाखों कांवड़ियों की प्रतिदिन सुरक्षा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस की इसी व्यस्तता का खनन माफिया फायदा उठाने की भरपूर कोशिश कर रहे है। लेकिन लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने 02 ट्रैक्टर व 03 ट्रालियों को अवैध खनन में सीज़ कर दिखाया। इसी के साथ खनन माफियाओं को चेताया कि नजर तुम्हारे पर बनी हुई है।


विदित हो कि 10 जुलाई 2023 को रायसी क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने लक्सर पुलिस को तत्काल कार्यवाही करते घेराबंदी करने रवााना किया। पुलिस टीम ने रायसी क्षेत्र से 02 ट्रैक्टर व 3 ट्राली को अवैध खनन में सीज़ कर दिया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को भेज दी है।

पुलिस टीम
01.अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक लक्सर

  1. प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी
  2. कांस्टेबल सुरजीत
  3. कांस्टेबल मदन