KAVAD FESTIVAL कांवड़ पर्व 2023: उत्तराखंड पुलिस ने राह भटके कावडिंये को परिजनों से मिलाया





दीपक चौहान
कांवड़ पर्व 2023 में उत्तराखंड पुलिस कांवड़ियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ​कांवड़ियों की सेवा और सुरक्षा में दिन रात सड़कों पर तैनात रहकर मुस्तैदी से डयूटी निभा रही है। ऐसे ही एक राह भटके कांवड़िये को उसके परिजनों से मिलाकर पुलिस ने अपना फर्ज पूरा किया।


09.07.2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रणसुरा लक्सर के पास एक कावडिंया राह भटकर गलत दिशा में चला गया है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट तत्काल मौके पर पहुंचकर राह भटके कावंडिये शेखर सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी-ग्राम नेहरूपुर तहसील व थाना खुर्जा बुलंदशहर यूपी जो कि बीमार अवस्था में मिला को तत्काल रेस्क्यू कर थाने लाया गया व प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने शेखर सैनी के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल करने के बाद उनको थाने बुलाया। शेखर सैनी को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने बताया कि शेखर सैनी अपने साथियों के साथ कांवड लेकर बुलंदशहर से चला था। किन्तु हरिद्वार में ही अपने साथियों से बिछडकर लापता हो गया था जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी।
पुलिस टीम

  1. उ०नि० प्रवीण बिष्ट
  2. हे०का० हमीद खान
  3. कानि० अरूण चौहान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *