पुलिस ने पकड़ा अवैध खनन सामग्री से भरा वाहन,सीज




Listen to this article


नवीन चौहान

हरिद्वार के खनन बाहुल्य क्षेत्र भिक्कमपुर में पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने अवैध खनन सामग्री ले जा रहे एक वाहन को पकड़कर सीज कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल को सूचना मिली कि कुछ लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने अपने हमराह कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि गंगा खादर में अवैध खनन सामग्री ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। अवैध खनन के खिलाफ हमारी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। बताते चले कि एसडीएम गोपाल चौहान ने पुलिस को अवैध खनन रोकने के लिए निर्देशित किया हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार नजर बनाए हुए है।