पुलिस के जवान ने बेसुध युवक की अपनी जान पर खेलकर बचायी जान




Listen to this article

नवीन चौहान.
चीला प्रोजेक्ट कालोनी के एक सरकारी आवास में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। बताया गया कि जिस समय आग लगी उस वक्त कमरे में मौजूद एक युवक बेसुध होकर कमरे में ही गिर गया।

चीला प्रोजेक्ट कॉलोनी में घर में आग लगने की सूचना पर एसआई श्रद्धानन्द सेमवाल, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल मेजर तोमर मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किये बिना आग पर काबू पाया।

इस दौरान पता चला कि एक युवक घर के अंदर की बेसुध होकर गिर गया है, जिस पर हेड कांस्टेबल नीरज कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बिना झुलसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला, उसे अब खतरे से बाहर बताया गया है।

उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था, जिसमें जान को भी नुकसान पहुंच सकता था।