पुलिस को देखते ही मच गई भगदड़, भागने लगे पियक्कड़




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए ताबड़तोड़ तरीक से धर-पकड़ कर रही है। पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। वही कनखल पुलिस दो कदम आगे बढ़कर सड़क किनारे शराब पीने और रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पने और पिलाने वाले पर सख्ती बरत रही है। करीब एक सप्ताह के भीतर जगजीतपुर पुलिस ने दर्जनों पियक्कड़ों के चालान किए। बुधवार रात्रि को एक बार फिर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पियक्कड़ों के पीछे पुलिस दौड़ी। पुलिस को देखते ही अफरा तफरी मच गई। पियक्कड़ जंगलों की तरह भागते दिखाई दिए। पुलिस के एक्शन मोड में रहने से कालोनीवासियों ने राहत महसूस की।


बताते चले कि कनखल का जगजीतपुर इलाका शराब और कबाब के लिए बदनाम होने लगा था। कनखल- लक्सर  मार्ग की मेन सड़क पर जगजीतपुर में शराब का ठेका होने के चलते शराबियों की मौज बहार आ गई। सुबह सबेरे से लेकर देर रात्रि तक पियक्कड़ शराब के ठेके के आसपास शराब पीने बैठने लगे। क्षेत्र की जनता परेशान होने लगी। धरने प्रदर्शन से लेकर कई आंदोलन हुए लेकिन ठेका नही हटा। इस ठेके का असर ये रहा कि जगजीतपुर के रेस्टोरेंट  से लेकर खाने के ढाबे मधुशाला में तब्दील हो गए। इन मयखानों में शराबियों के लड़ाई झगड़े से पुलिस भी तंग आने लगी। आखिरकार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के निर्देशों के बाद सीओ कनखल विजेंद्र डोभाल ने कनखल पुलिस को क्षेत्र के सफाई अभियान में लगा लिया। थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान व जगजीतपुर चौकी से उप निरीक्षक संदीप चौहान ने ताबड़तोड़ तरीके से पियक्कड़ों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस के इस छापेमारी से क्षेत्र में शांति का वातावरण बनता दिखाई पड़ रहा है।

Watch “शराब माफियाओं के खिलाफ कनखल पुलिस की मुहिम” on YouTube