थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पकड़ी गई अवैध शराब को कराया नष्ट




Listen to this article

न्यूज 127.
मुकदमे से संबंधित जब्त सामान को सिडकुल थानाध्यक्ष ने आबकारी विभाग की टीम के सामने नष्ट करा दिया। जिस माल को नष्ट कराया गया उसमें आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत पकड़ी गई सामग्री शामिल रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार सभी थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के तहत दिनांक 25/10/25 को माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा थाना सिडकुल से संबंधित आबकारी अधिनियम से संबंधित वर्ष 2024 के 22 माल व वर्ष 2025 के 09 मालों का नियमानुसार विनिष्टीकरण तथा वर्ष 2022 के जुआ अधिनियम के 04 मुकदमों के माल का निस्तारण कर जुआ अधिनियम से प्राप्त धनराशि रुपए 5480 राजकीय कोष में जमा कराए गए।
गठित टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक निशा यादव, आबकारी निरीक्षक, तहसीलदार हरिद्वार, थानाध्यक्ष सिडकुल व मालखाना मौहरिर शामिल थे। कार्यवाही की मौके पर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई।