हाथी के हमले से पुलिसकर्मी की मौत, हाइवे पर आ धमका हाथी




Listen to this article

नवीन चौहान.
हाथी के हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी।

यह हादसा कोटद्वार-रामडी पुलिंडा मोटर मार्ग पर हुआ। वहीं दूसरी ओर सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक हाथी ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार स्थित एएसपी आफिस में नियुक्त पुलिसकर्मी मनजीत सिंह सोमवार सुबह अपने एक मित्र के साथ कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। सुबह करीब 6 बजे जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया जहां उपचार के दौरान मंजीत ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे। इस घटना से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर, सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक हाथी ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ गया। हाईवे पर हाथी देख लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में हाथी दुर्गामंदिर से होकर मंसादेवी स्थित रेलवे फाटक को क्रास कर बीवीवाला के जंगल में चला गया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया।