हरिद्वार के एक कोतवाल की दबंगई से आजिज पुलिसकर्मी, दरोगा हुआ बेहोश




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद में एक कोतवाल की दबंगई से उसके सहकर्मी पुलिसकर्मी आजिज आ चुके है। हद तो तब हो गई जब कोतवाल के हड़काने से एक दरोगा बेहोश हो गया। लेकिन कोतवाल के खिलाफ कोई कुछ बोलने का साहस नही जुटा पा रहा है। कोतवाल साहब बेहद रसूकदार है। जिनकी पकड़ बहुत मजबूत है। जिसके चलते थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने मुंह पर ताला जड़ लिया है।
कोतवाल का दबंगई
की धमक बदमाशों में दिखनी चाहिए। कोतवाल अपने क्षेत्र के जिस इलाके से गुजरे वहां के असामाजिक तत्वों में दहशत आ गए। बदमाशों में कोतवाल के नाम का खौफ हो। बदमाश क्षेत्र में घुसने से पहले घबराने लगे। लेकिन हरिद्वार के एक कोतवाली क्षेत्र में ठीक इसके उलट हो रहा है। यहां तो थाने के पुलिसकर्मी घबराए हूुए है। पुलिसकर्मी दशहत के साये में जीने को विवश है। कोतवाल के सामने छुट्टी तक लेने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है। कोतवाल बात— बात पर दारोगाओं का हड़का रहा है। फिलहाल कोतवाल की धमक क्षेत्र में कम जिले में ज्यादा दिखाई पड़ रही है। चर्चाओं का बाजार गरम है।