नवीन चौहान.
आगामी कांवड़ मेला के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते मंगलवार को पुलिस और आरएएफ ने फ्लैग मार्च निकाला।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा आगामी कावड़ मेला प्रारंभ से पूर्व समस्त थाना प्रभारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।
मंगलवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा RAF की 108 वीं वाहिनी के साथ मिलकर आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान RAF अधिकारियों को थाना ज्वालापुर क्षेत्र की आवश्यक भौगोलिक स्थिति एवं महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों के संबंध में जानकारी दी गई। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
- सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना
- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया दक्षेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक, दिव्य और भव्य कुंभ की कामना
- कोर्ट के आदेश पर चार वांरटियों को किया गिरफ्तार
- बाइक से कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस ने दबोचा



