हरिद्वार के जगजीतपुर में अस्पताल बनने की तैयारी शुरू, जमीन की पैमाइश पूरी, देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के जगजीतपुर में तैयार होने वाले अस्पताल की तैयारी शुरू हो गई है। तहसील प्रशासन की ओर से जमीन की पैमाइश पूरी कर ली गई है। नगर निगम ने पूर्व में ही जमीन अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द कर दी थी। ऐसे में अस्पताल बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि जगजीतपुर में एक हजार बेड का अस्पताल बनाया जाना है। जमीन की पैमाइश पूरी हो चुकी है। अभी जमीन पर कुछ फसल खड़ी है। दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह तक अस्पताल पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बताया कि जगजीतपुर अस्पताल के लिए भूमि की पैमाइश का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रभारी कानूनगो नरेंद्र कांबोज और नगर निगम प्रशासन की टीम की मौजूदगी में 70 एकड़ भूमि की पैमाइश पूरी कर ली गई है।