किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री और अडानी का फूंका हरिद्वार में पुतला




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
देश में किसानों पर हो रहे अत्याचार और नए कृषि कानून का विरोध लगातार जारी है। जिसके विरोध में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के आह्वान पर जिला किसान कांग्रेस ग्रामीण की ओर से भाजपा केंद्र सरकार के द्वारा तीन कृषि बिल को रद्द करने की मांग को लेकर और किसानों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में नरेंद्र मोदी अंबानी और अडानी का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया और प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के इस बिल में एक षड्यंत्र के तहत किसानों और उनकी जमीनों को उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखना चाहती है। नए कानून से किसानों को उन्हीं के खेतों में उद्योगपतियों के हाथों मजदूर बनाना चाहती है। अगर यह कानून सरकार ने जल्द ही रद्द नहीं किए तो किसान कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन चलाएगी और मोदी सरकार को तीनों बिल रद्द करने के लिए मजबूर कर देंगे।
जिसमें किसान कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल, संरक्षक चैधरी संसार सिंह मलिक, पार्षद उदयवीर सिंह चैहान, प्रदेश प्रवक्ता अनुज चैधरी, प्रदेश महासचिव राहुल चैधरी, रानीपुर विधानसभा के प्रभारी नरेश सेमवाल, खुशनसीब, योगेश सक्सैना, विजय दीवान, आरके वर्मा, अमित कुमार, मनोज गोस्वामी, जीत मणि नौटियाल, डॉ प्रदीप शर्मा, तरुण कुमार, यशपाल प्रधान, राजकुमार सैनी, महेंद्र सिंह प्रालिया, अनुज वालिया, विकास राजपूत, सोनू विश्नोई, सतीश दुबे, नितिन, संदीप कुमार, अजय दास, शशि कुमार, गुड्डू आदि शामिल हुए।