मदन कौशिक बड़े कलाकार, कुंभ-2010 के घोटाले का जिन्न निकालते हुए हरीश रावत ने कसा निशंक पर तंज, देखें वीडियो





नवीन चौहान
कुंभ-2010 के घोटाले का जिन्न पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर से निकालना शुरू कर दिया है। उन्होंने कुंभ घोटाले में डा रमेश पोखरियाल निशंक के पुराने साथी बिना नाम लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर निशाना साधा है। उन्होंने मदन कौशिक को कलाकार बताया है। उन्होंने कहा है कि जब वे कांग्रेस की सरकार में थे केंद्र सरकार से 700 करोड़ रूपये का भारी भरकम बजट दिलाया था, लेकिन अब केंद्र सरकार से कितना बजट दिलाया। उन्होंने लिखा है कि
श्री निशंक उपवाच कहते हैं हर की पौड़ी में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं में धन की बर्बादी हो रही है, मेरा सपना टूट रहा है। मैं श्री निशंक जी से कहना चाहता हूं कि कुंभ कार्यों के साथ जुड़ा हुआ कलाकार तो आपका पुराना साथी है। बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते कहते और सपना पूरा होगा कैसेघ् कुम्भ के लिए पैसा कितना मिला। जब आप मुख्यमंत्री थे। हमने आपको कुम्भ के लिये 700 करोड़ रूपया दिलवाया था और आज की तुलना में जरा देखिये यदि 4000 करोड़ रुपया भी मिले तो तुलनात्मक रूप से कम है। हरिद्वार के कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने कितना दिया आप लिखते बहुत अच्छा हैं। मेरे प्यारे प्यारे भाई कुछ आप हरिद्वार की धरती पर लिखिएए वो भी आपसे कुछ लिखने की अपेक्षा कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *