प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, फूलमाला से किया गया स्वागत




Listen to this article

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश बना हुआ है। रैली स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल नजर आ रहा है। रैली के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक साढ़े तीन बजे पहुंचें। उनके यहां पहुंचे ही मोदी मोदी के नारे लगने लगे।

सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर मौजूद हैं। इनके अलावा अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी समेत तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मुलाकात कर उनका अभिवादन लिया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें क्रिकेअ का बल्ला भेंट किया। हल भी प्रधानमंत्री को भेंट किया गया। पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष श्री सिसौदिया ने अयोध्या राम मंदिर का मॉडल भेंट किया। इसके बाद महिला पदाधिकारियों ने फूलों की माला पहनाई।