प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों ने देश को दी मजबूती: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत




Listen to this article


हरिद्वार, 8 अक्तूबर
भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) की 40वीं वर्षगांठ और हरिद्वार चैप्टर की सालगिरह के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की आर्थिक नीतियों को मजबूती प्रदान कर रहा है, जिससे छोटे और मझौले उद्योगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

लोकल फॉर वोकल अभियान को मजबूत करने का आह्वान
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे लोकल फॉर वोकल अभियान का अधिकतम लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा, “यह अभियान छोटे उद्योगों और व्यवसायों को सशक्त बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभा रहा है। केंद्र सरकार लगातार नीतियों और योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उद्योगों को सहयोग दे रही है।”

छोटे उद्योगों और रोजगार सृजन में वृद्धि
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, और इसके लिए छोटे उद्योगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर प्रयास कर रही है कि हर उद्यमी तक सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचे।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्थानीय उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है, जिससे रोजगार सृजन में वृद्धि हुई है। सांसद और विधायक ने मिलकर उद्यमियों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं और लोकल फॉर वोकल अभियान का भरपूर लाभ उठाएँ।

समारोह में गणमान्य उपस्थितियां
कार्यक्रम का संचालन सचिव कपिल मोदी ने किया। हरिद्वार चैप्टर की वाइस चेयरमैन संध्या शर्मा और आईआईए के चेयरमैन तरुण गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में जीएम डीआईसी उत्तम सिंह तिवारी, आरएम सिडकुल कमल कुमार, आईआईए महासचिव दीपक बजाज, डिविजनल चेयरमैन तरुण गोयल, राहुल शर्मा, दिनेश पुंडीर, अनिल अग्रवाल, अनिल मनोचा, दीपांशु, मनीष सिंघल, अक्षय दहिया, प्रणव, शरद, नितिन जैन, शिवांग मल्होत्रा, विवेक अग्रवाल, किरण भटनागर, ऋषिका, पुरुषोत्तम सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमी उपस्थित रहे।

आईआईए का योगदान
सांसद के संबोधन के दौरान आईआईए के प्रतिनिधि दिनेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन स्थानीय उद्यमियों और सरकारी योजनाओं के बीच एक पुल का काम करता है। उनका कहना था कि आईआईए लगातार छोटे उद्योगों को सशक्त बनाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है।