aryan heritag school आर्यन हेरिटेज स्कूल के प्रिंस कुमार यादव 10वीं के टॉपर




Listen to this article


दीपक चौहान
आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी ​हेतमपुर में प्रिंस कुमार यादव ने 10वीं में टॉप किया है। प्रिंस कुमार ने 91.8 फीसदी अंक हासिल किए। जबकि वंश ओझा ने 91.6, संजना सिंह ने 91.4, कार्तिक​ तिवारी ने 91.4 तथा किंजल उपाध्याय ने 87.6 फीसदी अंक लाकर स्कूल का नाम गौरवांवित किया है। (aryan heritag schoolhttp://www.news127.com)
स्कूल के डायरेक्टर ​वसु मित्र त्यागी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता बड़े परिश्रम के बाद मिलती है। परिश्रम का कोई विकल्प नही होता। स्कूल के बच्चों ने अपेक्षा के अनुरूप परिणाम दिया है और स्कूल का नाम गौरवांवित किया है। सभी बच्चों को आशीर्वाद है।