CBSE-2023: DPS रानीपुर की छात्रा कायरा अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया हरिद्वार




नवीन चौहान
डीपीएस रानीपुर की कायरा अग्रवाल ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में 98.8 फीसदी अंक हासिल कर हरिद्वार जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत से स्कूल का नाम गौरवांवित हुआ है। सभी बच्चों ने अपेक्षा के अनुरूप मेहनत की और अच्छे अंक हासिल किए है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

डीपीएस रानीपुर में 422 में से 165 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 40 बच्चों ने विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त किए 80 बच्चों ने सभी विषयों में ए 1 ग्रेड प्राप्त किया। कायरा अग्रवाल पे 98.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीपीएस रानीपुर में कक्षा 10 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कायरा अग्रवाल पे 98.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही संस्कृति कांत व अदवत मिश्रा ने 98.6 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं गोपेश सहगल ने 98.2 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 अंको की झड़ी लगा दी है। अंग्रेजी में 5 बच्चों गोपेश सहगल, अपूर्वा बिजर्निया, हिमान्या वशिष्ठ, अविका मिततल, संस्कृति सेन ने 100 अंक प्राप्त किए है, हिन्दी में कायरा अग्रवाल ने गणित में रिकार्ड 22 बच्चों ने 100 अंक प्राप्त किया है। जिनमें कायरा अग्रवाल, संस्कृति कांत, गोपेश सहगल, नमित पंवार, वैश्णवी शर्मा, श्रेयांश अग्रवाल, अग्रहया राठौर, अनन्या सिहं पियूष चौहान, अस्तित्व, निमिशा, वृंदा शर्मा, आयुष आनंद, कनिष्क गर्ग, राघव, शिवांग, चेतना, शिंजिनी श्रीवास्तव, अनन्या यादव, दक्ष, अर्श मित्तल, सुरभि मिश्रा शामिल हैं, विज्ञान में 3 बच्चों नमित, सुशांत, एवं सिद्धि कपूर ने 100 अंक प्राप्त किए हैं।

सामाजिक विज्ञान में संस्कृति कांत, अद्वितिय कांत, वैश्णवी शर्मा, गौरिशा, सुशांत मिश्रा राजवर्धन सिंह, सयंम थरेजा, शिवांग गुप्ता एवं युराल मलिक ने 100 अंग प्राप्त कर डीपीएस रानीपुर को गौरवांवित किया है।

प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावको को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *