अग्नि शमन एवं आपात सेवा केन्द्र रुड़की द्वारा चलाया गया जन-जागरूकता अभियान




Listen to this article
रुड़की: फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा संवेदनशील इंडस्ट्रीज में जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड लणढोरा एवं नंदप्रयाग फूड कंपनी गुड मंडी मंगलोर में माक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम किया गया जिसमें दोनों संस्थानों में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया एवं टीम द्वारा संस्थान में लगे अग्निशमन उपकरण को भी चेक किया गया। निर्देशित किया गया कि संस्थान में लगे अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखें एवं समय-समय पर माक ड्रिल अभ्यास भी करते रहें। कोई भी अग्निकांड होने पर आप ही स्वयं अपने संस्थान एवं आसपास के संस्थान में प्राथमिक रिस्पांडर का का कार्य करते हैं इसलिए आपकी भूमिका भी अति महत्वपूर्ण हो जाती है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार फायरमैन संदीप कुमार फायरमैन विपिन सैनी मौजूद रहे।