न्यूज 127.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना देश छोड़ दिया है। वह फिलहाल भारत में हैं। मीडिया में ऐसी चर्चा है कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। बांग्लादेश के छात्र संगठनों के नेताओं ने मुहम्मद यूनुस से अपील की है कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करें। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बन सकते हैं
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत से लगी सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंगाल में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की भड़काऊ वीडियो को साझा न करें। भारत बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। बीएसएफ के डीजीपी दलजीत चौधरी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने एलान किया है कि संसद भंग करने के बाद जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन कर लिया जाएगा। साथ ही पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई के भी आदेश दे दिए गए हैं।