मेरठ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।
राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने मेरठ के कैंट इलाके में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे होने के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार ने बेहतर काम किए हैं। गरीबों को घर, राशन, आयुष्मान योजना जैसी तमाम योजनाओं को लागू कर आम जनता को राहत देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की आमदनी दोगुना हो रही है। देशभर में बन रहे हाइवे विकास की गाथा स्वयं बयां कर रहे हैं। रेपिड ट्रेन नए आयाम बनाने की ओर है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के पंख लग रहे हैं। हालांकि प्रेसवार्ता के दौरान सांसद विजय पाल तोमर महंगाई के मुद्दों पर चुप्पी साध गए। प्रेसवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिसौदिया भी मौजूद रहे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा