मेरठ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।
राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने मेरठ के कैंट इलाके में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे होने के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार ने बेहतर काम किए हैं। गरीबों को घर, राशन, आयुष्मान योजना जैसी तमाम योजनाओं को लागू कर आम जनता को राहत देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की आमदनी दोगुना हो रही है। देशभर में बन रहे हाइवे विकास की गाथा स्वयं बयां कर रहे हैं। रेपिड ट्रेन नए आयाम बनाने की ओर है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के पंख लग रहे हैं। हालांकि प्रेसवार्ता के दौरान सांसद विजय पाल तोमर महंगाई के मुद्दों पर चुप्पी साध गए। प्रेसवार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिसौदिया भी मौजूद रहे।
- हरिद्वार में सीवर लाइन के चैंबरों की गुणवत्ता पर सवाल, बिना सीमेंट-के निर्माण
- टीआई सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, महकमे में हड़कंप
- श्रवणनाथ नगर वार्ड–11 में नालियां गायब, सड़क पर बह रहा पानी
- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में डॉ नवनीत बने कार्यवाहक कुलसचिव
- 90 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार



