राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बोलें जिम्मेदारी से करेंगे काम




Listen to this article

नवीन चौहान
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को श्रम मामलों की स्थाई संसदीय समिति के लिए नामित किया गया है। सांसद नरेश बंसल को समिति में बतौर सदस्य नामित किया गया है। इसमें लोक सभा व राज्य सभा दोनों के सदस्य है।
इस अवसर पर बंसल ने समिति में नामित करने हेतु उपराष्ट्रपति व सभापति राज्यसभा आदरणीय एम वैंकया नायडू व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह संगठन व सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता से देश का समुचित विकास हो रहा है। विश्व में भारत का डंका बज रहा है। देश विश्व गुरू की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों के पास मुद्दे नहीं हैं। कांग्रेसनीत राज्य के किसानों को बहकाकर दिल्ली का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्हें भी सभी लोग समझ चुके हैं। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में हरिद्वार में कुंभ—2021 दिव्य और भव्य होगा।