संजीव शर्मा
मेरठ। सोमवार को यूपी के मेरठ से राहत भरी खबर सामने आयी है। यहां एक लेवल 1 अस्पताल में इलाज करा रहे 12 कोरोना पॉजिटिव जमाती ठीक हो गए हैं। सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। फिलहाल इन सभी को शहर के एक क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है, जहां ये 14 दिन का क्वारेंटान समय पूरा करने के बाद ही अपने घर जा सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 12 जमाती इलाज के बाद ठीक हो गए। ये जमाती मेरठ, बागपत और नासिक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनमें 6 नासिक के हैं जबकि 4 मेरठ जिले के रहने वाले। दो जमाती बागपत के हैं। इन सभी की दो—दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुटटी दी गई। स्वास्थ्य विभाग का यह भी कहना है कि इसी अस्पताल में भर्ती तीन अन्य मरीजों की एक एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है यदि दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो मंगलवार को भी तीन जमातियों की अस्पताल से छुटटी की जा सकती है। एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग भी खुश नजर आ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों की मेहनत रंग ला रही है।