यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी, लड़कियों ने बाजी मारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट जानने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट की जा सकती है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कुल 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास। इंटर का 82.06 प्रतिशत रहा। दसवीं में प्राची और 12वीं में शुभम ने टॉप किया है। दोनों ही सीतापुर के रहने वाले हैं।

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष ने आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट की घोषणा की। रिजल्ट जारी होने पर छात्र upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीतापुर की ही रहने वाली प्राची ने दसवीं में टॉप किया है। इंटर में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। इस वर्ष यूपी में बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। छात्र आज से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।