रोड होल्ड अप का तीसरा फरार अपराधी गिरफ्तार, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
रोड होल्डअप कर लूटपाट करने वाले फरार ढाई हजार के ईनामी बदमाश इसरार को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी के दो साथियों को पुलिस ने कलियर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बदमाशों ने हरिद्वार जनपद के देहात इलाकों में एक के बाद लूटपाट की वारदात को आतंक मचा दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में शांति का वातावरण है।
11 सितम्बर की रात्रि करीब 11 बजे तीन अज्ञात बदमाशां ने सड़क पर रस्सा डालकर रानीपुर क्षेत्र के कर्नल बाग के पास मीरपुर में कुछ व्यक्तियों से मारपीट कर करीब 26 हजार की नगदी व जेवरात लूट लिए थे। इस वारदात की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया था। इसी लूटपाट की घटना की सूचना पर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलियास ऊर्फ सलीम पुत्र फारूख निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर व यूनुस पुत्र सामीन निवासी नई बस्ती कस्बा थाना जानसठ जिला मुज्फ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने फरार होने वाले अपने तीसरे साथी का नाम इसरार पुत्र महबूब अली ऊर्फ मुन्ना निवासी गांव हर्रा, थाना सरूरपुर जिला मेरठ बताया। पुलिस इसरार की तलाश में जुट गई। शुक्रवार रात्रि को पिरान कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी को आरोपी इसरार के पिरान कलियर में होने की सूचना मिली। पुलिस ने दबिश देकर माजरी चौक से आरोपी इसरार को दबोच लिया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व वादी का लूटा गया सामान बरामद हुआ। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कलियर क्षेत्र में रोड होल्ड अप की वारदात में कमीं आई है। गिरफ्तार करने वालों में कांस्टेबल दिनेश, रविन्द्र राणा, प्रेमसिंह, हरीश शाह व पदम शामिल रहे।