सरकारी में जल्द और प्राइवेट अस्पताल में शुरू हुई आरटीपीसीआर लैब, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में जल्द ही कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब स्थापित हो जाएगी। इसके लिए कार्य प्रगति पर है। लेकिन इससे पहले रूड़की शहर के एक निजी अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब को अनुमति मिल गई है। इससे कोरोना की जांच के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने मेला नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) में एक प्रेसवार्ता कर कोरोना से बचाव और तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। जनपद हरिद्वार में आरटीपीसीआर लैब स्थापना संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह शासन स्तर पर विचाराधीन है, जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। एक प्राइवेट हाॅस्पिटल विनय विशाल के लिए आरटीपीसीआर की स्वीकृति मिल गयी है। जिसका लाभ जल्द ही जनपद को मिलेगा।