कोरोना की जंग जीत चुके बताएंगे अनुभव और कैसे करे बचाव, होगी प्रतियोगिता, देखें वीडियो





नवीन चौहान
कोरोना की जंग जीत चुके लोगों से उनके अनुभव और अब कोरोना से कैसे बचा जा सकते हैं आदि को लेकर जिला प्रशासन प्रतियोगिता कराएगा। इसके लिए प्रशासन ने नंबर जारी किए है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके कोविड विनर के लिए एक वाकाथान प्रतियोगिता का आयोजन आगामी जानवरी 2021 में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य कोविड विनर्स के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूक करना है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड -19 (कोरोना) हेल्पलाइन दूरभाष नम्बर 01332-265211, 01332-265212, 01332-265213, 01332-265214 जारी किए गए हैं, जिन पर कोविड 19 संबंधी जानकारी एवं पूछताछ की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी नियमित अंतराल पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराते रहने का अनुरोध किया, साथ ही जनपदवासियों से लगातार सावधानी बरतने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, लापरवाही न करने एवं सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की। प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार विनीत तोमर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा एसके झा भी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *