संजीव चौधरी ने किया रानीपुर विधानसभा चुनाव के लिए कमेटी के समक्ष आवेदन




Listen to this article

नवीन चौहान.
कांग्रेस नेता व व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने मंगलवार को ​स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष के समक्ष अपना आवेदन किया।

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे के समक्ष आवेदन करते हुए कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि यदि पार्टी ने मुझको अवसर दिया तो कांग्रेस का इस रानीपुर विधानसभा में पिछले दस साल से चला आ रहा वनवास ख़त्म करूँगा।

कहा कि मैंने पिछले 23 साल से रानीपुर विधानसभा की सेवा की है। यहाँ के व्यापारी, सिडकुल के श्रमिकों, भेल के श्रमिकों और आम जनता की पीड़ा को उठाया है, अनेक आंदोलन किए हैं। आंदोलन के चलते अनेक बार जेल भी गया हूँ।

संजीव चौधरी ने कहा की रानीपुर की जनता की आवाज को मैंने बुलंद करने का कार्य किया है। यदि मुझे मौका मिला तो इस सड़कों के आंदोलन को मैं विधानसभा में उठा कर रानीपुर का चहुंमुखी विकास करूँगा। रानीपुर को देश की आदर्श विधान सभा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

संजीव चौधरी ने कहा की पिछले दस साल से रानीपुर की जनता मूलभूत विकास के लिए ही तसर रही है और वर्तमान विधायक अपने कार्यकाल के केवल पाँच काम भी गिना नहीं सकते।