SDIMT ने किया चाइना के सामान के बहिष्कार का आह्वान




Listen to this article

हरिद्वार।

चीन द्वारा की गयी कायराना हरकत के फलस्वरूप भारत के 20 जवानों की शहादत पर रोष प्रकट करते हुए एस0डी0आई0एम0टी के कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजली दी गयी। इसके साथ ही यह आहवान भी किया गया की भारत वासियों द्वारा अपने देश में चीन के सामान का बहिष्कार किया जाये।

अपने विचार प्रकट करते हुए प्रो0 एस0सी0धमीजा ने कहा यथा सम्भव भारत सरकार द्वारा चीनी सामान का आयात रोक दिया जाये एवं सरकारी एवं गैर सरकारी कम्पनियों द्वारा चीन से किये गये सभी व्यापार सम्बन्धी करार निरस्त कर दिये जायें।

इस अवसर पर निदेशक अंकुश ओहरी, डीन एकेडमिक जयलक्ष्मी, अनुराग गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अमान उल्लाह, ज्योति राजपूत, वर्षा रानी, वरूण शर्मा, देवेन्द्र सिंह रावत, सुषमा, आदि उपस्थित रहें।