देहरादून।
एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति के तहत देहरादून पुलिस ने इस वर्ष हुई एकमात्र चेन स्नेचिंग की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पटेलनगर क्षेत्र में हुई इस चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में छीनी गई सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक 19 अक्टूबर 2025 को वादी सूरज रावत ने अपनी माताजी लक्ष्मी रावत के साथ नयागांव से प्रेमनगर जाते समय बाबा फार्म के पास किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनके गले से सोने की चैन झपट ली और फरार हो गया। घटना की तहरीर पर थाना पटेलनगर में मुकदमा संख्या 563/2025, धारा 304(2) BNS के तहत दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थाना पटेलनगर में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया। सीसीटीवी जांच में पता चला कि अभियुक्त ने अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा रखी थी और हेलमेट भी नहीं पहना था, जिससे पहचान करना कठिन हो गया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर और अभियुक्त के पिछले रिकॉर्ड का भौतिक सत्यापन करते हुए लगातार सुराग जुटाए।
इन प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली और आज दिनांक 25/10/2025 को बल्लूपुर के पास से शिवम पुत्र प्रमोद कुमार (उम्र 22 वर्ष), निवासी श्रीदेव सुमन नगर, बल्लूपुर रोड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के घर से घटना में छीनी गई चैन और बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर चेन स्नेचिंग की रील्स देखकर इस घटना की योजना बनाई थी। उसने यह कदम अपने ऊपर लगे उधार को चुकाने के लिए उठाया था। घटना के दौरान उसने पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट हटाई और हेलमेट नहीं पहना। अभियुक्त ने घटना में छीनी गई चैन को बेचने का प्रयास किया, लेकिन बिल न होने के कारण वह सफल नहीं हो सका।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: शिवम उर्फ शुभम पुत्र प्रमोद, पता: श्रीदेव सुमन नगर, बल्लूपुर रोड
उम्र: 22 वर्ष
बरामदगी: 1. घटना में छीनी गई सोने की चैन, 2. घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल
पुलिस टीम:
निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी (प्रभारी कोतवाली पटेलनगर), उ०नि० मुकेश थलेड़ी, उ०नि० हर्ष अरोड़ा (चौकी प्रभारी ISBT), उ०नि० महावीर सजवाण, का० अरशद अली, का० आबिद, का० विकास, का० पंकज (SOG), का० आशीष शर्मा (SOG), का० सोमपाल, का० जितेंद्र।





