बांग्लादेश में शेख हसीना ने PM पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा लगातार उग्र हो रही है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर निकलने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के उच्चायोग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह आज ही भारत पहुंच सकती हैं। हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बांग्लादेश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि स्थिति काफी गंभीर हो गई है। ढाका में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी।

बांग्लादेश में हो रहे उग्र प्रदर्शन के दौरान 300 से अधिक लोगों के अब तक मारे जाने की खबर सामने आ रही है। कुछ लोग इसमें विदेशी ताकतों का हाथ भी मान कर चल रहे हैं।