हरिद्वार: जनपद में एसएसपी हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में थाना झबरेडा पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त की शाम को चैकिंग के दौरान लाठरदेवा नहर पटरी से आरोपी राम कुमार पुत्र सुरेश निवासी-ग्राम कुर्सली थाना झबरेडा जिला हरिद्वार, पंजाबी पुत्र सुक्कड निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान राम कुमार के कब्जे से 170 ग्राम अवैध चरस व आरोपी पंजाबी के कब्जे से 130 ग्राम अवैध चरस बरामद की।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध एन०डी०पी०एस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता, कांनि० सुरेन्द्र सिंह एवं कांनि० बलदेव मौजूद रहे।