शिवालयों पर शिवभक्त कर रहे जलाभिषेक, गूंज रहे शिव के जयकारे




Listen to this article

नवीन चौहान.
सावन माह की शिवरात्रि पर आज शिवालयों को सजाया गया है। सुबह से ही शिवभक्त जलाभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों में शिव के जयकारे गूंज रहे हैं। मंदिर समिति कोविड गाइड लाइन का पालन कराते हुए मंदिरों में पूजा अर्चना करा रही है।

हर साल की तरह इस बार शिवरात्रि पर शिवभक्तों की भीड़ नहीं है। कांवड यात्रा स्थगित होने से भी यह असर दिखायी दिया है। शिवरात्रि पर हरिद्वार के शिवालयों में सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार कोविड महामारी के कारण भीड़ कम है।

मंदिरों पर पूजा अर्चना में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए खास तैयारी की गई है। मंदिरों में दर्शन की अनुमति सरकार की कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही दी जा रही है।