Silkyara Tunnel : पीएम नरेंद्र मोदी ने की सीएम धामी से फोन पर बात




Listen to this article

नवीन चौहान.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल प्रकरण की रोज जानकारी ले रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर टनल में फंसे मजदूरों के बारे में जानकारी की और राहत बचाव कार्य पर अपडेट लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी पीएम को दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। वहीं दूसरी ओर मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम दिनरात अंदर फंसे मजूदरों को बाहर निकालने में जुटी है। उम्मीद जतायी गई है कि जल्द ही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।