पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी की यात्रा पर, आज करेंगे सिद्धबली में पूजा अर्चना




नवीन चौहान.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चार दिन भ्रमण पर हैं। अपने डिफेंस कालोनी आवास से वह सोमवार को कोटद्वार पहुंचे। यहां मंगलवार को वह सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह सतपुली पौड़ी गढ़वाल पहुंचेंगे। यहां से वह डेढ़ बजे ग्राम चोपड़ा पट्टी जाएंगे। यहां वह श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानय़ज्ञ में प्रतिभाग करेंगे। साढ़े तीन बजे वह रामकुण्ड रिसोर्ट देवप्रयाग पहुंचे। यहीं पर वह रात्रि विश्राम करेंगे। 22 नवंबर को वह सुबह नौ बजे देवप्रयाग संगम में स्नान कर पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वह रघुनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। यहां वह करीब साढ़े दस बजे पदयात्रा का शुभारंभ कर श्री रघुनाथ मंदिर से वाह बाजार, विदाकोटी, नागमंदिर सीतासैण होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज, माताचोरी पहुंचेंगे। शाम पांच बजे वह राजकीय इंटर कॉलेज माताचौरी, मुछियाली पौडी गढ़वाल पहुंचेंगे।

23 नवंबर को वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीतामाता मंदिर मुछियाली पहुंचेंगे, यहां वह सीता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। सीता मंदिर मुछियाली से वह चराकोट, जामलाखाल, घुडदौडी, डांडापानी, कठूड, गैर, नदन, कांडाधार, देवलधार, लक्ष्मण मंदिर, देवल पहुंचेंगे।

24 नवंबर को वह लक्ष्मण मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वह करीब 12 बजे सीतामाता परिपथ सर्किट यात्रा का स्वागत समारोह में सम्मिलित होंगे। उसके बाद वह कोरसाडा से वाद्यंत्रों के साथ बाल्मिकी मंदिर आश्रम होते हुए मंसार मेले में सीतामाता समाधिक स्थल में प्रतिभाग कर सीतामाता के दर्शनोपरांत यात्रा का समापन करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *