ताबीज में सिम, कान में डिवाइस लगाकर नकल कर रहे मुन्नाभाई पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान
एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल (पार्ट-वन) की परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथों ‘मुन्नाभाई’ पकड़ने का मामला सामने आया है। नकलची पकड़े जाने से हड़कंप मचा है। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। यह पूरा मामला यूपी के आगरा जिले में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार खंदारी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में मंगलवार को एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल नेत्र विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। ये परीक्षा एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के छात्रों की थी। परीक्षा कक्ष में निर्धारित समय पर स्टूडेंटस को पेपर बांट दिया गया था। इस दौरान गुप्ता सूचना मिली कि पेपर में नकल की जा रही है। पेपर शुरू होने के बाद परीक्षक को शक हुआ कि कक्ष में बातचीत की जा रही है, लेकिन सभी छात्रों के मुंह पर मास्क लगा होने के कारण पता नहीं चल पा रहा था कि बात कौन कर रहा है। जिसके बाद प्रबंधन ने गोपनीय तरीके से जांच करायी। जिसके बाद परीक्षा दे रहे 10 छात्रों के पास इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस मिली जिसके माध्यम से वह नकल कर रहे थे। बताया गया कि पूछताछ में पता चला कि नकल कर रहे छात्रों ने आनलाइन अपने शरीर के रंग से मिलती जुलती ब्लूटूथ डिवाइस मंगायी, जिसका सिम कार्ड एक ताबीज में रखकर गले में पहन लिया गया। इसी डिवाइस के माध्यम से परीक्षा कक्ष से बाहर बैठे उनके साथी बोल बोल कर नकल करा रहे थे। यह मामला पकड़े जाने पर अब विश्वविद्यालय प्रशासन पहले हुई परीक्षाओं के बारे में भी जांच पड़ताल करने की बात कह रहा है।