स्कूल की पर्ची पर लाखों का पेट्रोल भरवाकर की मौज मस्ती




नवीन चौहान
हरिद्वार। धनौरी के एक निजी कॉलेज प्रबंधक के साइन की गई पर्ची पर फर्जी हस्ताक्षर करके कुछ युवकों द्वारा अपनी कारों और मोटर साइकिलों में पिछले तीन माह से लाखों रुपये का पेट्रोल डलवाने का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप मालिक ने जब प्रबंधक को लाखों रुपये का बिल थमाया तो कॉलेज प्रबंधक के होश उड़ गए। अब कॉलेज प्रबंधक ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
धनौरी के अमृत लॉ कॉलेज की गाड़ियों में पेट्रोल एवं डीजल कुमार सर्विस स्टेशन रुड़की से डाला जाता है, जिसका भुगतान कॉलेज द्वारा बाद में बिलों के आधार पर किया जाता है। पेट्रोल मालिक ने कॉलेज प्रबंधक तीन माह का बिल एक लाख रुपये भेजा तो यह देखकर कॉलेज प्रबंधक के होश उड़ गए मामले की छानबीन करने पर पता चला कि कॉलेज से ही जुड़े तीन युवकों जसवीर पुत्र पालाराम गांव छपार तहसील रुड़की, अमरीश पुत्र चंद्रपाल गांव करालकी, मुजफ्फरनगर, अश्वनी पुत्र महेंद्र सिंह, गांव बुदूपुर जट, रुड़की ने प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर करके उक्त कारनामे को अंजाम दिया है।
कॉलेज प्रबंधक श्रीओम त्यागी ने उक्त तीनों युवकों के खिलाफ धनौरी चौकी में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *