video अमित चौहान की प्रचंड जीत पर मोदी जिदांबाद के लगे नारे




Listen to this article


योगेश शर्मा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जमालपुर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित चौहान की 4100 मतों से बड़ी जीत हुई है। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से उनके समर्थकों में खुशी ही लहर दौड़ गई। अमित चौहान को लोगों ने कंधों पर बैठा लिया और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
अमित चौहान के मिस्सरपुर स्थित कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सभी जाति वर्ग के लोग बधाई देने पहुंचे। अमित चौहान ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया।