न्यूज 127.
गंगनहर में डूब रही लड़की को अपनी जान पर खेलकर बचाने वाले रूड़की सीपीयू में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने सम्मानित किया।
बतादें सीपीयू रुड़की की हॉक 14 टीम नहर पटरी पर ड्यूटी में नियुक्त थी। इसी दौरान टीम को गंगनहर में एक लड़की डूबती हुई दिखाई दी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और हेड कांस्टेबल कृपा राम ने तुरंत कार्रवाई की।
हेड कांस्टेबल कृपा राम ने बिना देरी किए गंगनहर में छलांग लगा दी और लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने दोनों को सम्मानित किया। उनके इस सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की गई।
ये भी पढ़िए:— गंगनहर में डूब रही लड़की की सीपीयू हॉक के कांस्टेबल कृपाराम ने बचायी जान
- 24 कैरेट गोल्ड 173 000 के पार, मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर
- एचआरडीए ने धर्मशाला परिसर का अवैध निर्माण किया सील
- सीएम पुष्कर धामी की कैबिनेट के अहम फैसले: भू-अर्जन प्रक्रिया सरल, ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई समेत दो को मारी गोली
- महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा











