एसएसएपी ने बड़े स्तर पर किये सब इंस्पेक्टरों के तबादले, कई चौकी प्रभारी शामिल




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी ने बड़े स्तर पर पुलिस चौकी प्रभारियों के तबादले किये हैं। एसएसपी उधमसिंह नगर ने स्थानांतरित किेये गए पुलिस कर्मियों को नवीन तैनाती पर तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर ने जिन उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित किया है, उनमें प्रियांशु जोशी साइबर सेल से प्रभारी चौकी चकरपुर थाना खटीमा भेजा गया है।

संदीप पिलख्वाल प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा, अमित कुमार शर्मा थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी थाना रुद्रपुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर भेजा गया है।

जगत सिंह साही प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा और कौशल भाकुनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार थाना जसपुर भेजा गया है।

प्रकाश भट्ट प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा और चंदन सिंह थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुलथाना सितारगंज भेजा गया है।

गौरव जोशी थाना किच्छा से थाना गदरपुर। विजय कुमार प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा से थाना किच्छा। राजेंद्र प्रसाद प्रभारी चौकी बाजार जसपुर से थाना रुद्रपुर भेजा गया है।

हेमचंद्र सिंह हरडिया प्रभारी चौकी सुतमिल से थाना पंतनगर और राकेश कठैत थाना आईटीआई से थाना बाजपुर जबकि हरीश राम आर्य थाना आईटीआई से थाना जसपुर भेजा गया है।