नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर बड़े स्तर पर 33 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। एसएसपी ने थाना प्रभारी श्यामपुर कुलदीप शाह को एसआईएस शाखा में भेजा है तथा उनके स्थान पर एसआईएस शाखा में तैनात उप निरीक्षक राजीव उनियाल को थाना श्यामपुर के प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी है। वही कलियर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को एसआईएस शाखा में नई तैनाती दी है जबकि हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत को कलियर थाने का प्रभारी बनाया है।
जनपद हरिद्वार पुलिस की कमान संभालने के बाद से एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने पूरा फोकस अपराध को काबू करने में लगाया हुआ है। इसी के चलते उन्होंने जनपद के कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। पुलिस ऑफिस में तैनात रहने वाले कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्रों में भारी फेरबदल करने के बाद एसएसपी ने उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। जबकि दो थाना प्रभारियों के तबादले जनहित में किये गये है। जबकि चौकी प्रभारी का तबादला रिक्ति के सापेक्ष किया गया है। इनके अलावा एसएसपी ने 26 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसएसपी ने कोतवाली ज्वालापुर से उप निरीक्षक अजय शाह को प्रभारी चौकी हरकी पैड़ी, प्रभारी चौकी सप्तऋषि रणवीर सिंह चौहान को एसएसआई कोतवाली मंगलौर, मंगलौर कोतवाली के एसएसआई अजय जाटव को एसआईएस शाखा, कोतवाली गंगनहर से उप निरीक्षक पवन कुमार डिमरी को प्रभारी चौकी सप्तऋषि, प्रभारी चौकी जगजीतपुर से उप निरीक्षक जगमोहन रमोला को एसएसआई लक्सर, एसएसआई लक्सर रविंद्र शाह को प्रभारी साइबर सेल के अतिरिक्त एसआईएस का कार्यभार देखने की जिम्मेदारी दी है। एसआईएस से उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवाण को प्रभारी चौकी जगजीतपुर, कोतवाली मंगलौर से उप निरीक्षक मनोज कुमार को प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा,प्रभारी चौकी लंढौरा कोतवाली मंगलौर से उप निरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी चौकी सुमन नगर, प्रभारी चौकी सुमननगर भवानी शंकर पंत को एसआईएस, कोतवाली मंगलौर से उप निरीक्षक लोकपाल परमार को प्रभारी चौकी लंढौरा, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक अशोक कश्यप को प्रभारी चौकी मंडावर, एसआईएस से उप निरीक्षक ओमकांत भूषण को सीआईयू, उप निरीक्षक कुंवर राम आर्य को प्रभारी चौकी इमलीखेड़ा से कोतवाली नगर, कोतवाली लक्सर से उप निरीक्षक प्रमोद नेगी को कोतवाली रूड़की, प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक तनुजा शर्मा को कोतवाली रूड़की, कोतवाली मंगलौर से उप निरीक्षक जसवंत को थाना कनखल, थाना कनखल से उप निरीक्षक सतीश चंद्र शाह को थाना बहादराबाद, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक रणवीर चौहान को नगर कोतवाली हरिद्वार, उप निरीक्षक चक्रधर शास्त्री को एसआईएस से कोतवाली ज्वालापुर उप निरीक्षक रतिराम को कोतवाली लक्सर से कोतवाली ज्वालापुर,उप निरीक्षक राजेंद्र शाह को नगर कोतवाली से थाना झबरेड़ा,उप निरीक्षक चिंतामणि को थाना झबरेड़ा से नगर कोतवाली, उप निरीक्षक ब्रहमदत्त काला को थाना बहादराबाद से कोतवाली मंगलौर, उप निरीक्षक सुरेश बलौदी को मंगलौर कोतवाली से थाना बहादराबाद और उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी को थाना पथरी से थाना श्यामपुर भेजा है।थाना श्यामपुर से उप निरीक्षक बलवीर सिंह बिष्ट को थाना पथरी, कोतवाली रानीपुर से उप निरीक्षक श्याम सिंह को कोतवाली लक्सर और कोतवाली लक्सर से विवेकानंद उनियाल कोतवाली रानीपुर भेजा है। एसएसपी के आदेश का अनुपालन करने के लिए सभी उप निरीक्षकों ने नई तैनाती के लिये रवानगी करनी शुरू कर दी है।
एसएसपी ने दो एसओ बदले और 31 दारोगा इधर से उधर, जानिए पूरी खबर

