एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने जाना घायल पुलिसकर्मी का हाल




Listen to this article

विजय सक्सेना.
घायल पुलिस कर्मी का हाल जानने के लिए उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल सिपाही से बातचीत की और डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी हासिल की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती आरक्षी लक्ष्मण राणा से मिलने पहुंचे। आरक्षी के साथ कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर दी गयी थी। जिसमें वह घायल हो गया था।

पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को जेल भेज दिया था। एसएसपी ने आरक्षी से मुलाकात कर आरक्षी का हौंसला बढ़ाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने व इलाज हेतु डॉक्टरों से भी वार्ता की।