एसएसपी ने आरआई को किया सस्पेंड, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता के चलते एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस लाईन रोशनाबाद के आरआई को सस्पेंड किया है। जबकि पूर्व में आरआई को दो बार चेतावनी दी गई थी।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिये जाने जाते है। उन्होंने पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये पुलिसकर्मियों को बार-बार प्रेरित किया। पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से डयूटी करने के लिये मार्गदर्शन किया। एसएसपी के तमाम प्रयासों के बाद भी कई बार पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये। भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर और सस्पेंशन की कार्रवाई की गई। एसएसपी के निलंबन से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। एसएसपी के इन एक्शन से थानों और कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने आचरण में बदलाव किया। लेकिन पुलिस लाइन रोशनाबाद के आरआई प्रेम लाल टम्टा की अनुशासन हीनता सामने आने के बाद एसएसपी के निलंबन की गाज आरआई पर गिर गई है। आरआई के निलंबन के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है।