कांग्रेसी नेता धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,हरिद्वार।
नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कांग्रेसी नेता को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित से 20 हजार की रकम उपनल में नौकरी लगाने की एवज में ली थी। जिसके चलते एक स्टांप हस्ताक्षर करके दिया है। जबकि नौकरी लगाने के लिये दो लाख की रकम तय की गई थी। पूर्व में आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अरविंद कुमार पुत्र सोम सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद, सिडकुल ने तहरीर दी। तहरीर में बताया कि हरिलोक कालोनी निवासी संदीप गौड पुत्र बृजलाल से उसकी जान पहचान थी। संदीप ने बताया कि वह कांग्रेसी नेता है और उसके संबंध अधिकारियों से है। वह उसकी नौकरी उपनल के माध्यम से संविदा पर लगा दिया। संदीप ने नौकरी लगाने के लिये दो लाख की मांग की। संदीप की बातों पर भरोसा करते हुये बतौर अग्रिम राशि 20 हजार नकद दे दी। जबकि बाकी रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हो गई। कई महीनों तक नौकरी नहीं लगी तो अपनी रकम वापिस देने की बात की तो संदीप जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने 18 जुलाई 2018 को आरोपी संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवेचना में आरोप सही पाये जाने पर आरोपी संदीप गौड को गिरफ्तार कर लिया है।
———————-



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *