हरिद्वार।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड की सर्वश्रेष्ठ कोतवाली के रूप में चयनित कोतवाली ज्वालापुर की पुलिस टीम ट्रॉफी लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कैंप कार्यालय पहुँची। इस दौरान कोतवाली ज्वालापुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने समस्त स्टाफ के साथ एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को विजेता ट्रॉफी शिष्टाचार भेंट की। एसएसपी ने पूरी टीम को कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई दी।

विदित हो कि कोतवाली ज्वालापुर ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनसेवा एवं अनुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन को देखते हुए उन्हें ‘नंबर-01 कोतवाली’ की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को ट्रॉफी प्राप्त होने के उपरांत टीम ने यह उपलब्धि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के समक्ष प्रस्तुत की।
टीम से मुलाकात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली ज्वालापुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा 2500/- नगद ईनाम एवं गुड इंट्री प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
एसएसपी श्री डोबाल ने कहा कि ज्वालापुर कोतवाली का यह प्रदर्शन अन्य थाना क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को और अधिक बेहतर कार्य करते हुए पुलिस की कार्यशैली को जन-केन्द्रित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अनुशासन, पारदर्शिता एवं जनता से सकारात्मक संवाद के माध्यम से ही पुलिस की साख को और मजबूत किया जा सकता है। इस सम्मान से ज्वालापुर कोतवाली का मनोबल और अधिक बढ़ा है तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।











