एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थानेदारों की लगाई क्लास तो संदिग्धों की लग गई बाट




Listen to this article


न्यूज127
बीते रोज देर रात एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए थानेदारों की क्लास लगा दी। इसी के साथ रात्रि गश्त व चैकिंग को प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए। जिसके बाद जनपद के अलग-अलग चैकिंग प्वाइंट निर्धारित कर पुलिस चैकिंग कर रही है। आगामी त्योहारों से पहले आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सार्थक पहल है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बीती देर रात्रि जनपद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए संदिग्धों की सख्ती के साथ तलाशी लेने के आदेश जारी किए गए थे।


उक्त आदेश को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आज शाम होते ही जिले के अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग प्वाइंट चिन्हित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हर संदिग्ध आवा-जाही एवं क्रियाकलाप पर पुलिस अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है।