आयोग के पत्र का SSP ने लिया संज्ञान,4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली रुड़की पुलिस के मुताबिक सचिव, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग द्वारा प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुड़की में 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 575/ 23 धारा 34, 188, 228, 469 आईपीसी दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गई है।

पत्र में आयोग द्वारा बेलड़ा प्रकरण में दिनांक 21.9.2023 को रविदास घाट रुड़की पर धरना प्रदर्शन के दौरान बैनर बनाकर अनुसूचित जाति आयोग की गरिमामय छवि को खराब करने एवं दुष्प्रचार कर संवैधानिक संस्था की गरिमा को भंग करने सम्बन्धित तथ्य का खुलासा करते हुए नियमानुसार विधि सम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

उल्लेखित पत्र के अनुसार पुलिस द्वारा एडवोकेट संजीव वर्मा, एडवोकेट योगेश कुमार, कुलदीप व रणवीर गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।