एसएसपी ने​ जिले के कई थानेदारों को किया इधर से उधर




Listen to this article

सोनू चौधरी
जिले में बेहतर कानून व्यव्स्था बनाने के लिए एसएसपी ने कई थानेदारों के कार्य क्षेत्र बदल दिये हैं। देर रात जारी किये आदेश के अनुसार एसएसपी अजय साहनी ने टीपी नगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र को थाना सदर बाजार का प्रभारी नियु​क्त किया है। अभी तक सदर बाजार प्रभारी रहे विजय गुप्ता को टीपी नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एस‌ओ मवाना रहे सतीश कुमार को थाना परतापुर का चार्ज दिया गया है।
एएचटीयू से प्रेमचंद शर्मा को थाना मवाना का इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। मेडिकल थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। किठौर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी का तबादला गैर जनपद हो गया है। पुलिस लाइन से संजय वर्मा को नौचंदी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एस‌एसपी के पीआरओ प्रमोद कुमार गौतम अब थाना मेडिकल के इंचार्ज होंगे। तपेश्वर सागर को कंकरखेड़ा थाने का चार्ज दिया गया है। बृजेश कुमार सिंह को थाना इंचौली से थाना सरधना का चार्ज दिया गया है। सरधना थाने का चार्ज देख रहे उपेंद्र मलिक को थाना इंचौली का चार्ज दिया गया है। अरविंद कुमार शर्मा खरखौदा से थाना किठौर भेजे गए हैं। परतापुर थाना से आनंद प्रकाश मिश्र को थाना परीक्षितगढ़ भेजा गया है। आशुतोष कुमार नौचंदी से अब थाना कोतवाली का चार्ज देकर भेजे गए हैं। गंगानगर थाने के बाद बृजेश शर्मा अब संभालेंगे एएचटीयू का चार्ज। करतार सिंह को दौराला थाने से पिलोखडी चौकी भेजा गया है। अपराध शाखा के बाद किरनपाल को दौराला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। ऋषिपाल को थाना खरखौदा का चार्ज दिया गया है। परिक्षितगढ थाना इंचार्ज से मिथुन दीक्षित को पुलिस लाइन भेजा गया है।