संजय चोपड़ा के नेतृत्व में स्ट्रीट वेंडरों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन




Listen to this article

न्यूज 127.
कॉरिडोर योजना में स्ट्रीट वेंडर को शामिल करने की मांग को लेकर गुरूवार को स्ट्रीट वेंडरों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
सभी स्ट्रीट वेंडर व्यापारी नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और यहां प्रदर्शन के बाद अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को सौंपा। संजय चोपड़ा ने कहा कि कॉरीडोर योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को भी शामिल किया जाए। उनके रोजगार कॉरिडोर योजना के तहत न छीने इसकी व्यवस्था की जाए। कहा कि कॉरिडोर योजना से किसी भी व्यापारी का नुकसान नहीं होना चाहिए, वह चाहे छोटा व्यापारी हो या बड़ा। कहा कि जल्द ही वह इस संबंध में शासन स्तर के अधिकारियों से भी मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे।